दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता मे गुस्सा दिखाई दे रहा हैं. AAP लीडर्स केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के विरोध आंदोलन खड़ा कर दिया है. ऐसे में रविवार को पार्टी की तरफ से सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है.
रविवार की सुबह 10 बजे से दिल्ली के जंतर-मंतर और पंजाब में भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद और पदाधिकारी जनता के साथ सामूहिक उपवास करेंगे, दिल्ली में पार्टी के संयोजक और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है।
AAP पार्टी का इस तरह का अनशन सही या गलत है?? Comments कर बताए अपना अभिप्राय…