बहुत शर्मीले थे धोनी, मेरे साथ नहीं बैठने के लिए बदल लेते थे फ्लाइट की सीट : तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि धोनी जब टीम में नए थे, तब वह काफी शर्मीले थे. फ्लाइट में उनके बगल में बैठने से बचने के लिए धोनी किसी खिलाड़ी से अपनी सीट बदल लिया करते थे. सचिन तेंदुलकर ने यह भी बताया कि 2007 में जब बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी की पेशकश की थी तो उन्होंने कप्तानी के लिए एमएस धोनी के नाम की सिफारिश क्यों की थी.