दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया, अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले इस शख्स ने लोगों को यह कहकर ठगा कि वह उन्हें दिल्ली की एक अदालत के परिसर में होने वाली नीलामी में बेहद कम कीमत पर कार और मोबाइल दिला सकता है. आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता था और कोर्ट परिसर में पैसे लेकर फरार हो जाता था.