‘गिफ्ट मत लाना, मगर PM मोदी को वोट जरूर देना…. शादी का अनोखा कार्ड वायरल
तेलंगाना से पीएम मोदी का जबरा फैन सामने आया है. संगारेड्डी में एक शख्स ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में अनोखी डिमांड की है. उन्होंने कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर छपवाई है. साथ ही लिखा है ‘नरेंद्र मोदी को आपका एक वोट हमारे लिए बेस्ट गिफ्ट होगा.’ शादी 4 अप्रैल को है. शादी का ये कार्ड जमकर वायरल हो रहा है.
यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..