गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में वंश एवं परिवार की राजनीति समाप्त हुई है.” उन्होंने कहा कि एक गरीब घर से निकलकर नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने. देश-विदेश में उनकी लोकप्रियता युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित कर रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया. जनता की भारी भीड़ देखने को मिली. गांधीनगर सीट से अमित शाह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. रोड शो के दौरान उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को महान बनाने का चुनाव है.

गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, देश को सुरक्षित रखने, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने और देश के 80 करोड़ गरीब जनता व समाज में एक सम्मानजनक जगह देने के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की सिद्धि के लिए तीसरी बार प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

यह post आपको कैसी लगी?? Comments कर बताए अपना अभिप्राय.. धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *