सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

बॉलीवुड अभिनेतासलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सीआपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई है. यहहवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों नेकी. दोनों शूटर बाइक से आए थे और चार राउंड फायरिंगकरने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने कीसूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास परसुरक्षा बढ़ा दी है

इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज़ को जेल से दिए गए इंटरव्यू में भी सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस एबीपी न्यूज़ के ‘ऑपरेशन दुर्दात’ में कहा था कि ‘हिरण की हत्या को लेकर उन्हें माफी मांगनी होगी. वह बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें. अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा.’

यह post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *