Site icon ajkabharat.com

UP Board Result 2024 (Tomorrow)/यूपी बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

यूपी बोर्ड कल दोपहर 2 बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. छात्र-छात्राओं को परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो रहा है.

यूपी बोर्ड कल दोपहर 2 बजे 10वीं और12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. परीक्षा के नतीजों का इंतजार छात्रों को काफी दिन से था, जो अब खत्म होने जा रहा है. इस बात की पुष्टि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने की है. नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. छात्र परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक किया गया था. बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने क्लास 10वीं और 25,77,997 विद्यार्थियों ने क्लास 12वीं के लिए पंजीकरण किया था. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,84,986 और इंटरमीडिएट में 1,39,022 छात्रों सहित कुल 3,24,008 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

यह Post आपको कैसी लगी ?? Comments कर बयाएँ अपना अभिप्राय… धन्यवाद…

Exit mobile version