Site icon ajkabharat.com

UCC से को लेकर अमित शाह ने कह दी यह बड़ी बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. आइए जानते हैं UCC से लेकर CAA पर उन्होंने क्या कहा?

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एबीपी न्यूज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इस इंटरव्यू में अमित शाह से इलेक्टोरल बॉन्ड, संविधान संशोधन की अटकलों, बीजेपी के 400 पार के नारे, ईवीएम और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

अमित शाह से सवाल पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है, 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”दो चरण के चुनाव में बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है. मैं जमीन पर लोगों के बीच रहने वाला व्यक्ति हूं. बीजेपी, एनडीए, नरेंद्र मोदी के समर्थक और एक-एक वोटर पूरे जुनून के साथ वोट डाल रहे हैं. अगर उदासीनता है तो इंडिया अलायंस के खेमे में है.”

उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव 2024 में एकतरफ़ा NDA जीत रही है. बीजेपी और NDA के समर्थक पूरा वोटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक साल में 10 लाख नौकरियां दी हैं. बंगाल में कम से कम बीजेपी 30 सीट जीत कर आएगी. महाराष्ट्र में एक दो सीट घट बढ़ सकती हैं, बाकी इससे बड़ा परिवर्तन महाराष्ट्र में नहीं होगा.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”मैंने मेरा आकलन बता दिया बाकी आप 4 जून को अपने चैनल पर बताएगा. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हमारा संगठन अब काफी बढ़ा है. हम 400 पार निश्चित रूप से करेंगे ये बात आप लिख लीजिए, 4 जून को यह बात साबित हो जाएगी. हमने हमारा संकल्प पत्र देश के आगे रखा है, हमारे जितने भी वादे हैं हम उन्हें पूरा करेंगे.”

बीते दिनों अमित शाह का एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने को लेकर एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस बार में जब केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब फेक वीडियो बनाओगे तो एजेंसी तो जांच करेगी ही. फिर जांच में फंसोगे तो एजेंसी के ऊपर आरोप लगाओगे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आरक्षण में छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण को नहीं मानते हैं.

बीजेपी के कई नेताओं की ओर से संविधान संशोधन की बात किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमारे पास संविधान बदलने के लिए पिछले 10 साल से पूर्ण बहुमत है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) पता नहीं क्या अनाप शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान को तो सबसे पहले नेहरू जी ने बदला था, लेकिन राहुल गांधी इसका गलत मतलब निकालते हैं.

अमित शाह ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पर्सनल लॉ की बात की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पर्सनल लॉ बोर्ड को तवज्जो देने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से ईवीएम के खिलाफ लगी याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद इस पर विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि इन्हें (विपक्ष) बस EVM पर आरोप लगाना आता है. उन्होंने कहा कि ये जीत जाते हैं तो EVM सही है और हार जाते हैं तो EVM गलत हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम खराब है तो जब ये जीत जाते हैं तो इन्हे शपथ नहीं लेनी चाहिए. बोल देना चाहिए कि हम सत्याग्रह पर हैं नहीं लेंगे शपथ.

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अमित शाह से सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”AAP ने कहा था हम कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे. बंगला लिया तो लिया उसका शीश महल बना दिया. संविधान निर्मातों ने इस निर्लज्जता की कल्पना ही नहीं की थी. अरेस्ट हो गए और इस्तीफा नहीं दिया. ED के कानून को डाइल्यूट नहीं करना चाहिए.”

अमित शाह ने सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार CAA का विरोध कर रही है. वहीं घुसपैठिए का समर्थन कर रही है.

विपक्ष को खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो इमरजेंसी के भुक्तभोगी हैं, हम तो खत्म नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी विपक्ष को खत्म नहीं करना चाहता है.

यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..

Exit mobile version