उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है और इस दौरान देश की साख में जमीन-आसमान का अंतर आया है. निशंक ने कहा कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने, उस समय देश में “निराशा का माहौल’ था. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ 5 वर्ष काम किया जिसके बाद वह उसे आगे बढ़ाते हुए ‘सबका प्रयास और सबका विश्वास’ तक लाए.
आज विकास, जनकल्याण और देश की साख को लेकर जमीन-आसमान का अंतर आ गया है.” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जितना काम 50 साल में कांग्रेस की सरकारों ने किया, उससे कहीं अधिक काम भाजपा सरकार ने 10 साल में किए हैं.