बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की विफलता की वजह से पथराव हुआ है.

पश्चिम बंगाल में एक बारफिर से रामनवमी के दौरान हिंसा की घटना देखने को मिली है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार (17 अप्रैल) को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. शक्तिपुर में ही बुधवार शाम को शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई.

बीजेपी ने इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को घेरा है. पार्टी ने पत्थरबाजी को लेकर कहा है कि पुलिस इस साल भी राम भक्तों की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही है. बीजेपी ने कहा कि पिछले साल भी पुलिस की सुरक्षा देने में विफलता की वजह से दलखोला, रिशरा और सेरामपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया गया. इस साल भी प्रशासन से पूरी अनुमति के बाद निकाली जा रही रामनवमी की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर शक्तिपुर में उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में पथराव की घटना जिले के शक्तिपुर इलाके में सामने आई, जब यहां से बुधवार शाम शोभायात्रा गुजर रही थी. घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को छतों से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. पत्थरबाजी के बाद लोगों की भीड़ उग्र हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा.

पुलिस ने आगे बताया कि हालात को काबू में कर लियागया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिएअतिरिक्त फोर्स को भेज दिया गया है. पथराव की वजह सेघायल हुए लोगों को बहरामपुर में ‘मुर्शिदाबाद मेडिकलकॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती किया गया है. इंडियनएक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया हैकि पत्थरबाजी में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हेंअस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा शोभायात्रा पर पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “शांतिपूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के लिए प्रशासन से इजाजत ली गई थी, लेकिन मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर और बेलडांगा-II ब्लॉक में उपद्रवियों ने हमला किया.”

अधिकारी ने कहा, “हैरानी वाली बात ये है कि इस बार ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ खड़ी दिखाई दी और राम भक्तों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शोभायात्रा तुरंत खत्म हो जाए.”

बहरामपुर के सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार शाम को क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा, “मैं मालदा से झड़प में घायल हुए लोगों को देखने आया हूं. मगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह दावा करते हुए अस्पताल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कि हिंदुओं पर हमला हो रहा है और मुझसे जवाब की मांग कर रहे हैं. विरोध करने 4 को उन लोगों से पूछना चाहिए जिन्हें जवाब देने कीजरूरत है.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “एक सोची-समझी योजना के तहत दंगे भड़काए जा रहे हैं. बीजेपी का विरोध इसे साबित करता है. मैंने चुनाव आयोग से बात की है. शक्तिपुर में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है और एसपी मौके पर हैं. मैं लगातार चुनाव आयोग के संपर्क में हूं.”

यह post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *