गैंगरेप पीड़िता का स्कूल ने काटा नाम, नहीं दे सकी बोर्ड परीक्षा… बाल कल्याण समिति के पास पंहुचा केस
गैंगरेप पीड़िता को स्कूल प्रशासन ने यह कहकर वापस भेज दिया कि छात्रा के अभी स्कूल आने से बदनामी होगी इसलिए दिसंबर में आना. जब दिसंबर में पीड़िता स्कूल पहुंची, तो उसे बताया गया कि उसका नाम नाम काट दिया है.
चौंका देने वाली इस खबर पर क्या है आपकी प्रतिक्रिया? Comments कर बताए अपना अभिप्राय…