‘अब UP से पलायन कर रहे गुंडे’, मुजफ्फरनगर में INDIA ब्लॉक पर बरसे अमित शाह
योगी सरकार की तारीफ करते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने कहा, ‘अब यूपी से निर्दोष नागरिकों की जगह गुंडे पलायन करने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह काम किया है.’
योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश में जुर्म-अपराध अब कम हो गए हैं? Comments कर बताए अपना अभिप्राय….