- उन्होंने कहा- ‘आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है, उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा.. मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है, मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती, हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है, भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं, हमें इन शक्तियों को हराना है, मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा..
CM केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता का फोटो….
CM अरविंद केजरीवाल की बातो मै कितनी सचाए Comment कर बताए अपना अभीप्राय…