Site icon ajkabharat.com

हैदराबाद की एतिहासिक जीत.. (SRH vs LSG)

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बहुत बुरी तरह रौंद दिया है. SRH के बल्लेबाजों ने केवल 58 गेंद में ही 166 रनों के लक्ष्य को चेज़ कर लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को हासिल करने में SRH के बल्लेबाजों ने पूरे 10 ओवर भी नहीं लगाए. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई. ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने मात्र 28 गेंद में 75 रन ठोक डाले. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के और चौके लगाने शुरू किए. चूंकि हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते और 10 विकेट से इस मैच को जीता है, इसलिए LSG के नेट रन-रेट पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है.

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और पावरप्ले ओवर समाप्त होने तक टीम 107 रन बना चुकी थी. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 16 गेंद में फिफ्टी पूरी की, वहीं अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 19 गेंद खेलीं. हेड और अभिषेक आज जैसे गेंदबाजों का भूत बनाने का मन बनाकर मैदान में उतरे थे. हैदराबाद की पारी में 10 ओवर भी पूरे नहीं फेंके गए. इनमें से 7 ओवर ऐसे रहे जिनमें 15 या उससे अधिक रन आए.

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के सामने 166 रनों का लक्ष्य था. उन्होंने मात्र 58 गेंद खेलकर 167 रन बना डाले हैं. एक तरफ हेड ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं अभिषेक ने भी तबाही मचाते हुए 8 चौके और 6 छक्के लगाए. ये तथ्य हैरान कर देने वाला है कि SRH के बल्लेबाजों ने जो 167 रन बनाए हैं, उनमें से 148 तो चौकों और छक्कों की देन हैं. हेड और अभिषेक ने सिर्फ 19 रन भागकर लिए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री साल 2022 में हुई थी. तब से लेकर अब तक LSG का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से 4 बार हो चुका है. बुधवार को हुई भिड़ंत से पूर्व SRH और LSG 3 बार आमने-सामने आए थे और तीनों मौकों पर लखनऊ ने विजय प्राप्त की थी. मगर अब हैदराबाद ने LSG के खिलाफ अपनी पहली जीत को यादगार बना दिया है. इस 10 विकेट की हार को शायद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कभी नहीं भूल पाएंगे.

यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..

Exit mobile version