दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिलने पर एक परिवार ने पीट-पीटकर अपने बहू की हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के पास दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मार दिया.
इस मामले में मृतक महिला के पति और उसके ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा नाम की महिला की शादी दिसंबर 2022 में विकास से हुई थी और यह जोड़ा इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में रहता था. मृतक महिला के भाई दीपक द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसके ससुराल वालों ने करिश्मा पर मायके से पैसे लाने और एक फॉर्च्यूनर दिलवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
यह post स आपको क्या सीखने को मिला?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… धन्यवाद..