थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर में शराब का ठेका है, जहां हरिओम सेल्समैन का काम करता था और वह मूल रूप से अमरोहा का रहने वाला था. मगर, वह शराब ठेके के पीछे एक कमरे में रहता था.
शनिवार की रात ठेका बंद कर के हरिओम सोने चला गया. रात करीब दो बजे बाइक सवार कुछ बदमाश शराब लेने के लिए ठेके ठेके पर पहुंचा
बंद ठेका देखने के बाद बदमाश ठेके के पीछे बने कमरे के पास चला गया और वहा सो रहे हरिओम से शराब की मांग की. हरिओम ने यह कहकर मना कर दिया की समय ज्यादा ज्यादा हो रहा है. मना करने पर बदमाश हरिओम पर भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया की बदमाशों ने हरिओम को गोली मार दी.
यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..