Site icon ajkabharat.com

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल.. Breaking news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अगर इनकी सरकार आई तो ये लोगों की संपत्ति को अल्पसंख्यकों में बांट देगी. इसे लेकर अब सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है.

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे लोकसभा का चुनाव प्रचार और तेज होता जा रहा है. रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ‘संपत्ति बांट देंगे’ वाला तंज कसा. अब इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो लोगों की संपत्ति अल्पसंख्यकों में बांट देगी.

इस पर अब सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनके झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वो अब जनता के को भटकाना चाहते हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का वक्त भी मांगा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकातर खड़गे उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र सौंपेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में जिस बात का जिक्र किया, उसका जिक्र कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं है. हालांकि, राहुल गांधी ने संपत्तियों के सर्वे की बात जरूर कही थी. ऐसे में जानते हैं कि इस पूरे सियासी बवाल की कहानी क्या है?

बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी.

मोदी ने कहा था, ‘पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?’.

उन्होंने आगे कहा, ‘ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह र कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे. और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयो- बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. ये यहां तक जाएंगे.’

यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद…  अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे.  धन्यवाद..

Exit mobile version