पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) अब 4 साल बाद अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रही है. ऐसे में हर कोई इसके लिए बेताब है. लेकिन इस बार फैंस अपने इस फेवरेट किरदार को सीरीज में नहीं देख पाएंगे.
- Mirzapur अब तक की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज’ मिर्जापुर’ के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाला है, जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. 4 साल बाद अब मिर्जापुर 3 आने वाली हैं, ऐसे में हर कोई इसके लिए बेताब है. इस सीरीज की कहानी से लेकर इसके किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. सीरीज में एक किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और वो था मुन्ना भैया का किरदार. लेकिन अब फैंस इस किरदार को नहीं देख पाएंगे.
- Mirzapur 2 सीरीज़ में दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया का किरदार निभा रहे थे. लेकिन सीजन 2 के बाद अब तीसरे सीजन में उनके किरदार को खत्म कर दिया गया है. इस बात का अंदाजा सीरीज के ऐलान से ही लगाया जा रहा था. लेकिन अब खुद दिव्येंदु ने इस बात को कंफर्म किया है.दिव्येंदु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि इस बार वो ‘मिर्जापुर 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. एक्टर ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में बताया है कि कैसे उनके किरदार मुन्ना भैया का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ रहा था.
- मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में स्ट्रीम हुआ था. पहले सीजन को काफी प्यार मिला था, जिसके बाद 2020 में इसके दूसरे सीजन को लाया गया. मिर्जापुर 2 के बाद से ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब 4 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. मेकर्स ने सीरीज का पोस्टर रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई भी डेट सामने नहीं आई है. अब देखना होगा कि आखिर फैंस को सीजन 3 के लिए कितना इंतजार करना होगा.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा? comments कर बताए अपना अभिप्राय. ऐसा ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे पेज को follow करे.. धन्यवाद…