भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 29 मार्च का दिन काफी स्पेशल है. 20 साल पहले यानी 2004 में इसी दिन भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया था. सहवाग ने तब पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस तिहरे शतक ने सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ बना दिया. साथ ही वीरू ने टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे स्टाइल में खेलने की अपनी छवि से पूरे क्रिकेट जगत को वाकिफ कराया,
यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..