PM नरेंद्र मोदी को घेरते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं. मंगलसूत्र पर बात करने के पहले आप देश की महिलाओं को जवाब दीजिए.
कर्नाटक में हुए कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वांड्रा ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं. कर्नाटक में पीएम मोदी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने (पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना) हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं? पीएम मोदी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं. मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए.
प्रियंका गांधी वाड्रा के मुताबिक, “इतना भयावह काम करने वाले के लिए पीएम मोदी ने मंच से वोट मांगा. वह आखिरकार इस पर जवाब क्यों नहीं देते? उनके पास तो हर जानकारी होती है कि कौन कहां जा रहा है? वह मेरे बारे में भी बोलते रहते हैं कि मैं कहां जा रही हूं. एक राक्षस इतना बड़ा दुष्कर्म करके विदेश भाग गया पर इन्हें पता क्यों नहीं चला? पीएम मोदी आएं और मंच पर जवाब दें. वह किसी के मंगलसूत्र पर बात करने लायक नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार वे महिलाओं पर अत्याचार करने वाले के साथ खड़े दिखते हैं.”
कांग्रेस की युवा नेता की ओर से यह जुबानी हमला ऐसे वक्त पर बोला गया है, जब कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस से जुड़े सैकड़ो वीडियो मिले हैं और एक दिन पहले यानी कि रविवार (28 अप्रैल, 2024) को इस मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई.
रेवन्ना की घरेलू सहायिका की शिकायत के आधार पर जिले के होलेनरासीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि काम शुरू करने के चार महीने बाद रेवन्ना उनका यौन उत्पीड़न करने लगे, जबकि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करके ‘‘अश्लील बातें’’ करते थे.
एच.डी. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं, जबकि प्रज्वल रेवन्ना हासन से मौजूदा सांसद हैं. 33 साल के प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से इस आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..