Site icon ajkabharat.com

पीरियड्स के दौरान छात्राओं को मिलेगी छुट्टी.

पंजाब यूनिवर्सिटी ने छात्राओं की सहूलियत के लिए पीरियड्स के दौरान एक दिन छुट्टी देने का फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी के वीसी ने नियमों और शर्तों के साथ आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्राओं को छुट्टी देनी की बात कही है.

चंडीगढ़ स्थिति पंजाब यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने का फैसला लिया है. पंजाब में यह पहली बार होगा जब कोई यूनिवर्सिटी menstrual leave की बड़ी पहल की है. यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी इसकी जानकारी दी है, हालांकि इसे लेकर इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासन से कुछ शर्ते भी रखी हैं.

पीरियड्स के लिए छुट्टी आम दिनों में ही दी जाएगी. परीक्षा के दौरान छात्राएं इस छुट्टी के लिए अप्लाई नहीं कर सकती हैं. छुट्टी की अनुमति अध्यक्ष/निदेशक द्वारा दी जाएगी. छुट्टी छात्रा द्वारा स्व-प्रमाणन के आधार पर दी जाएगी. छात्रा को अनुपस्थिति के पांच कार्य दिवसों के भीतर छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद छात्रों की अटेंडेंस और छुट्टियों की जांच होगी. छुट्टी किसी विशेष महीने के केवल एक दिन के लिए दी जाएगी, किसी भी कारणवर्ष पीरियड्स की छुट्टी को बढ़ाया नहीं जा सकता है.

यह post आपको कैसी लगी ?? comments कर बताए अपना अभिप्राय…

Exit mobile version