चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 206 रन बना दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख अच्छे-अच्छे दंग रह जाएंगे.

टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहलेबल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 206 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे आज ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन रवींद्र ने 16 गेंद में 21 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने किया. एक तरफ गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंद में 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 ही छक्के लगाए. CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए, जिन्होंने 10 चौके और 2 छक्कों से सुसज्जित अपनी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में 66 रन बनाए. इसी के साथ चेन्नई की पारी 206 रन पर समाप्त हुई है. गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की ओर से गेराल्ड कोएटजी, श्रेयस गोपाल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.

15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 149 रन था, लेकिनअगले 2 ओवरों में केवल 12 रन आए. ऐसा लगने लगा थाजैसे टीम 200 रन के स्कोर को पार नहीं कर पाएगी. मगरआखिरी ओवर में धोनी बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंनेहार्दिक पांड्या की 3 गेंद में 3 छक्के लगा दिए. हार्दिकद्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में कुल 26 रन आए, जिससेCSK ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया है. धोनी ने मात्र 4गेंद में 20 रन ठोक डाले हैं. अब मुंबई को जीत के लिए207 रन बनाने होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे और ऋतुराजगायकवाड़ ने लाजवाब प्रदर्शन किया. दोनों के बीच 90 रनकी साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई को मैच में फ्रंटफुट पर लादिया था. गायकवाड़ ने 40 गेंद में 69 रन बनाए और येउनकी आईपीएल 2024 में दूसरी फिफ्टी रही. वहीं शिवमदुबे लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इस मैच में 66 रनकी बेहतरीन पारी खेली और उनकी भी ये मौजूदा सीजनमें दूसरी फिफ्टी रही.

यह post आपको कैसी लगी?? Comments कर बताए अपना अभिप्राय… धन्यवाद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *