Site icon ajkabharat.com

जानिए चौथे चरण में कितना हुआ मतदान??

बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 66.14%, 66.71% और 65.68 प्रतिशत दर्ज किया गया था. सोमवार (13, मई) को चौथे चरण के लिए वोट डाले गए.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. चौथे चरण में 96 सीटों पर 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में 76.02 फीसदी हुई, जबकि सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ. यहां 36.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

चुनाव आयोग के मुताबिक, छह बजे के बाद उन पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी रह सकती है, जहां मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगी हुई थी. हालांकि, अंतिम आंकड़े जारी होने तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

वोटर टर्नआउट एप पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश की 96 लोकसभा सीटों पर आज 62.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल में 76. 02%, आंध्र प्रदेश में 68.12%, मध्य प्रदेश में 68.86%, ओडिशा में 63.85%, झारखंड में 63.44%, तेलंगाना में 61.54%, बिहार में 55.92%, उत्तर प्रदेश में 57.97%, महाराष्ट्र में 52.93% और जम्मू-कश्मीर में 36.88 फीसदी वोटिंग हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में अधिकतर सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आई.

आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआरसीपी ने कुछ जिलों में एक-दूसरे के खिलाफ हिंसा के आरोप भी लगाए. इस दौरान YSRCP के विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह एक मतदाता को थप्पड़ मारते नजर आए. वहीं, इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेहरा देखा, जिसके चलते उन पर केस भी दर्ज किया गया.

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 66.14%, 66.71% और 65.68 प्रतिशत दर्ज किया गया था. आज जिन राज्यों में वोटिंग हुई है, उनमें तेलंगाना की सभी 17 सीटें, आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ है.

यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..

Exit mobile version