कार दुर्घटना के बाद 15 महीने बाद वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह बहुत नर्वस थे लेकिन पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद वह संतुष्ट थे. वह भले ही अपने वापसी मैच में आक्रामक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हों, लेकिन उन्होंने 13 गेंद खेली जिसमें दो चौके जड़े और 18 रन बनाए. लेकिन उन्होंने एक स्टंपिंग की और एक कैच लेकर अपने प्रदर्शन से पुरानी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया. पंत ने मैच के बाद अपनी वापसी पर कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बल्लेबाजी करते समय काफी नर्वस था. लेकिन जब आप मैदान में उतरते हैं तो आपको इस तरह से अहसास से गुजरना पड़ता है. यह पहली बार नहीं है कि मैं नर्वस हो रहा हूं, लेकिन वापसी खुश हूं.
यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..