Site icon ajkabharat.com

क्या Covid Vaccine की वजह से आया था हार्ट अटैक?

श्रेयस तलपड़े को पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था. वहीं एक्टर ने दावा किया है कि उनका दिल का दौरा COVID-19 वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है.

साल 2023 बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए काफी बुरा रहा था. क्योंकि श्रेयस को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद डॉक्टर को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी. लेकिन अब एक्टर एकदम ठीक हैं. हाल ही में श्रेयस तलपड़े ने हार्ट अटैक के बारे में बात की और कहा कि इसका कारण कोविड-19 वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है.

श्रेयस ने बताया कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखते थे और इसके बावजूद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. श्रेयस ने कहा कि वह इस बात को नकार नहीं सकते कि वैक्सीन लेने के बाद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अपने बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, ‘मैं सिगरेट नहीं पीता, मैं रेगुलर ड्रिंक करने वालों में से भी नहीं हूं, मैं शायद महीने में एक या दो बार पीता हूं. तंबाकू नहीं खाता.’

आगे बात को जारी रखते हुए एक्टर ने कहा, ‘हां मेरा कोलेस्ट्रॉल थोड़ा बढ़ा हुआ था, जो मुझे बताया गया था कि अब वो भी नॉर्मल है. मैं इसके लिए दवा ले रहा था और ये काफी हद तक कम हो गया था. मुझे कोई डायबिटीज नहीं, कोई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं, तो फिर मुझे दिल का दौरा पड़ने का कारण क्या हो सकता है?.’

उन्होंने कहा कि सेहत को लेकर सतर्क रहने के बावजूद अगर ऐसा होता है तो कोई और वजह होगी. श्रेयस ने आगे कहा, ‘मैं इस सिद्धांत को नकार नहीं सकता कि कोविड-19 के बाद ही मुझे कुछ थकान महसूस होने लगी. इस बात में कुछ ना कुछ जरूर है और हम बात को नकार नहीं सकते. हो सकता है इसकी वजह ये कोविड वैक्सीन हो, क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या लिया है.’

श्रेयस ने कहा कि ‘वह जानना चाहते हैं कि वैक्सीन ने हमारे साथ क्या किया है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि ये कोविड-19 है या वैक्सीन, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए कोई भी बयान देना बेकार है. बता दें कि कोविड वैक्सीन के रेयर ऑफ रेयरेस्ट साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. ये बात खुद इस वैक्सीन को बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में मानी है.

बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को श्रेयस को अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग के बाद बेचैनी की शिकायत के बाद दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

वहीं कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के ब्लड क्लॉट जमाने वाले कंफेशन के बाद बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह का रिएक्शन सामने आया था. . सिंगर ने खुलासा किया है कि उन्होंने भी कोविशील्ड ली थी.बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी रील शेयर की थी जिसमें वे कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मैंने कोवीशील्ड लगवाई थी या को-वैक्सीन? मुझे लगा था मैंने को-वैक्सीन ली है. सर्टिफिकेट कोविशील्ड का निकला.’ बादशाह ने जो वीडियो शेयर किया है उसके बैकग्राउंड में उन्होंने ‘मेनु विदा करो’ गाना भी लगाया है. इस पोस्ट के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा है- ‘आगे क्या होगा रामा रे.’

यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय..यह Post आपको कैसी लगी?? comments कर बताए अपना अभिप्राय… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे… धन्यवाद… अगर पोस्ट अच्छा लगा तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारा page Subscribe करे, Bell 🔔 Icon को दबाये और Notification on करे. धन्यवाद..

Exit mobile version